• Thu. Dec 26th, 2024

    WhatsApp Pay में आ रहा नया फीचर, भारतीय यूजर्स अब UPI के जरिए कर पाएंगे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन

    WhatsApp Pay

    मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक नए भुगतान सुविधा पर काम कर रहा है। अब यूजर्स वाट्सऐप के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय भुगतान कर सकेंगे। मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने भारत में पेमेंट सेवाएं नवंबर 2020 में शुरू की थीं, लेकिन फोनपे, गूगल पे, पेटीएम जैसे पूर्व से ही बाजार में मौजूद ऐप्स के कारण वाट्सऐप की पेमेंट सेवा इतनी लोकप्रिय नहीं हुई। एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, अब वाट्सऐप के माध्यम से यूजर्स अंतर्राष्ट्रीय UPI भुगतान कर सकेंगे।

    Also Read: दुनिया का सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड बना एलआईसी

    सभी यूजर्स के लिए नहीं है उपलब्ध

    टिप्स्टर ने बताया कि WhatsApp अब भारतीय यूजर्स के लिए इंटरनेशनल UPI पेमेंट सर्विस लेकर आ रहा है। हालांकि, अभी यह सर्विस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन मेटा का यह ऐप PhonePe, Google Pay (GPay)  जैसे पेमेंट ऐप्स की तरह इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस को सपोर्ट करेगा।

    Also Read: Floating Wooden Door From ‘Titanic’ Sold For Rs 5 Crore

    X पर टिप्स्टर ने शेयर किया है कि WhatsApp Payments फीचर को Forgot UPI PIN के नीचे इंटरनेशनल पेमेंट का एक ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होता है, जिसमें यूजर के पास स्टार्ट डेट और एंड डेट सिलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर को तीन महीने के लिए इनेबल किया जा सकता है।

    Also Read: ईडी ने छापा मार, वाशिंग मशीन से जब्त किए 2.54 करोड़ रुपये

    वाट्सऐप पे: इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस के बारे में नई जानकारी

    रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Pay यूजर्स अपने भारतीय बैंक अकाउंट से इंटरनेशनल पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, किन पेमेंट मर्चेंट को आप भारत से बाहर पेमेंट कर पाएंगे अभी यह साफ नहीं है। UPI के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट वाली यह सर्विस उन देशों में उपलब्ध हो सकता है, जहां भारत की UPI सर्विस उपलब्ध है। टिप्स्टकर के मुताबिक, हर तीन महीने में यूजर्स को इंटरनेशल पेमेंट सर्विस को इनेबल करना होगा। यह तीन महीने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाएगी।

    Also Read: बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड में पकड़े गए

    Share With Your Friends If you Loved it!