पंजाब के अमृतसर में एक अकेली महिला ने तीन लुटेरों को धूल चटा दी। महिला की बहादुरी की हर जगह सराहना हो रही है। मंदौप कौर के घर में दिनदहाड़े तीन लुटेरे चोरी करने के इरादे से घुसे, लेकिन मंदौप कौर ने साहस दिखाते हुए डटकर उनका सामना किया। लुटेरे अपने इरादों में नाकाम रहे और अंत में उन्हें भागने पर मजबूर होना पड़ा।
अमृतसर के वेरका इलाके में महिला को घर में अकेली पाकर लूट की वारदात को अंजाम देने तीन शातिर आए, लेकिन महिला की हिम्मत व ताकत के आगे लुटेरों के हौसले पस्त हो गए।
Also Read: पुणे: बावधन के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार, तीन लोगों की मौत की आशंका
लुटेरे हथियारों के साथ घुसे, सीसीटीवी में कैद
महिला मंदौप कौर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को और बच्चों को एक कमरे के अंदर बंद कर लिया। साथ ही लगातार शोर मचाती रही। इस कारण लुटेरे मौके से भाग निकलने को मजबूर हो गए। घटना महिला के घर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई। वहीं इतनी देर में आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस शिकायत में वेरका स्टार एवेन्यू में रहती मंदौप कौर ने बताया कि उसके पति जगजीत सिंह का सोने का कारोबार है। रोजाना की तरह वह सुबह अपनी दुकान पर निकल जाते है। दोपहर करीब 3.30 बजे वह बच्चों के साथ घर अंदर मौजूद थी। इसी दौरान देखा कि तीन लुटेरों जोकि हथियारों से लैस थे, वह दीवार फांद कर अंदर घुस आए। इस पर वह तुरंत चौकस हो गई और कमरों को अंदर से बंद कर लिया।
Also Read: Govinda Bullet Injury: Maharashtra CM Eknath Shinde and Others React
अकेली महिला ने लुटेरों की कोशिश नाकाम की, सीसीटीवी वीडियो वायरल
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लुटेरे बाहर से दरवाजा खोलने के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं अंदर अकेली मंदौप कौर दरवाजे को बंद करने के लिए दम लगा रही है। महिला ने जैसे तैसे दरवाजे को बंद किया और तुरंत सोफे को दरवाजे के आगे सटक दिया, ताकि लुटेरे दरवाजा तोड़कर अंदर न घुस सके। लुटेरों ने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन लुटेरे दरवाजा नहीं तोड़ पाए। करीब दस से पंद्रह मिनट तक लुटेरों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर वह सफल न हो पाए और भाग निकले। जब लुटेरे भाग गए तो तुरंत पति व आस-पास के लोगों को बुलाया।
Also Read: दीपावली 2024: तारीख पर संशय, काशी और इंदौर के विद्वानों में मतभेद
[…] […]
[…] […]
[…] […]