• Mon. Dec 23rd, 2024

    नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल में एंट्री, पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाई

    neeraj chopra

    ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज ने पहली प्रयास में ही 88.77 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर फाइनल में स्थान बना लिया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा।

    Also Read: Kaynes Technology inks MoU with Karnataka government for 3,750-crore investment

    नीरज चोपड़ा ने किया दूसरा सबसे अच्छा थ्रो

    नीली भारतीय जर्सी पहने हुए नीरज अपने भाले के साथ पिच पर आए और उसे पीली रेखा के पार फेंककर फाइनल में जगह पक्की कर ली। यह दुनिया में इस सीज़न का दूसरा सबसे अच्छा थ्रो है। टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज्च ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ 89.51 मीटर थ्रो किया है।

    Also Read: Liverpool’s Mohamed Salah ‘agrees deal’ with Saudi club Al-Ittihad

    neeraj chopra

    दरअसल, चोपड़ा इससे पहले ओरेगॉन में 2022 विश्व चैंपियनशिप में भारत के पहले विश्व चैंपियन बनने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहने के बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि, यह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला रजत पदक था और 2003 में पेरिस में लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज के कांस्य पदक के बाद वैश्विक आयोजन में देश का दूसरा पदक था।

    Also Read: Former WWE Champion Bray Wyatt passes away at 36

    रविवार को फाइनल मुकाबला

    नीरज चोपड़ा, जिन्होंने ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीते हैं, वे 25 साल के हैं और उन्हें डायमंड लीग चैंपियन भी कहा जा सकता है। यद्यपि, भारतीय जैवलिन थ्रोवर कभी भी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शीर्ष पुरस्कार नहीं जीता है। नीरज अब आगामी रविवार को होने वाले 12-सदस्यीय फाइनल में प्रतिस्पर्धा करते समय स्वर्ण पदक की ओर दृष्टि देंगे।

    Also Read: Tennis icon Rafael Nadal is Infosys’ brand ambassador

    Share With Your Friends If you Loved it!