पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साउथ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. ममता ने पीएम मोदी खूनियों का राजा, खूनियों का ज़मींदार’ कहा.
उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी से पांच सौ रुपये लेता है तो ये लोग पूरी टीएमसी को चोर कहते हैं. क्या मैं चोर हूं? क्या मैं डकैत हूं? क्या मैंने हत्या की है? मैं बंगाल के लोगों को जान से प्यार करती हूं.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, आप (पीएम मोदी) खूनियों के जमींदार हैं. डकैतों के जमींदार हैं. आपने सारा पैसा खाया है. ममता ने रैली के दौरान खून की खेती जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां है? रेल, सेल और सबकुछ बेचा जा रहा है. इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में बीजेपी ने पीएफ और ग्रेच्युटी पर हमला बोला है. असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.
ममता ने आगे कहा कि, आप (पीएम मोदी) खूनियों के जमींदार हैं. डकैतों के जमींदार हैं. आपने सारा पैसा खाया है. दीदी ने रैली के दौरान खून की खेती जैसे शब्दो का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा कहां है? रेल, सेल और सबकुछ बेचा जा रहा है. इसका पैसा कहां है? त्रिपुरा में बीजेपी ने पीएफ और ग्रेच्युटी पर हमला बोला है. असम में 14 लाख बंगालियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है.
BJP बोली- ममता ने भाषा का स्तर गिराया
ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि ”दीदी ने फिर से भाषा की मर्यादा खो दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ममता ने एकतरफा स्तर गिराया है.
यह सुनने में विडंबना ही लगेगा लेकिन इस चुनाव में दीदी ने एकतरफा स्तर गिराया है. ममता विक्टिम कार्ड खेलने में आगे हैं और वह अपने द्वारा लोगों के किए गए तिरस्कार को बड़ी जल्दी भूल जाती हैं. सब समय-समय की बात है.