• Wed. Jan 22nd, 2025

    राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई।

    हादसे में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दमकल विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।

    वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

    पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया।

    आग लगने की सूचना शुक्रवार को शाम 4.40 बजे मिली थी। करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि देर रात 12 बजे आग फिर से धधकने लगी, जिस पर वहां मौजूद दमकल कर्मियों ने काबू पाया।

    रेस्क्यू टीम ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर फंसे लोगों को बचाया।

    रात को NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

    करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया

    जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

    100 लोगों की टीम इसके लिए तैनात की गई। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया, ताकि घायलों को तेजी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।

    इस बीच DM ऑफिस ने हेल्पलाइन नंबर 011-25195529, 011-25100093 जारी किए हैं।

    बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

    रात को करीब 1 बजे आउटर राजधानी दिल्ली के DCP समीर शर्मा ने बताया, ‘बिल्डिंग में रेस्क्यू का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हो सकता है कि कुछ और शव यहां मिलें।

    अब तक जो शव मिले हैं, वो ऐसी हालत में है कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है।

    लिहाजा पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद लेगी। लापता लोगों से इनके सैंपल मैच कराए जाएंगे, ताकि मृतकों की पहचान की जा सके।

    लापता लोगों की लिस्ट रातभर में तैयार कर ली जाएगी।’

    Share With Your Friends If you Loved it!