‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘क्रांति’ जैसी यादगार फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों से देशभक्ति की जो भावना जगाई, वह आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। उनके निधन से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों में गहरा शोक है। आइए, उनके जीवन के पांच ऐसे किस्सों पर नज़र डालते हैं, जो उनकी देशभक्ति, हिम्मत और सिनेमा के प्रति समर्पण को बखूबी दर्शाते हैं।
Also Read : अमेरिकी ने यमन में हूतियों पर फिर किया हमला, बमबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत
लाल बहादुर शास्त्री के आग्रह पर बनाई थी फिल्म ‘उपकार’
मनोज कुमार की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘उपकार’ (1967) का जन्म एक खास मुलाकात से हुआ था। 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उनकी फिल्म ‘शहीद’ देखी। भगत सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म से प्रभावित होकर शास्त्री जी ने मनोज से अपने लोकप्रिय नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर एक फिल्म बनाने को कहा। मनोज ने इस सुझाव को दिल से लिया और ट्रेन में दिल्ली से मुंबई लौटते वक्त ही ‘उपकार’ की कहानी लिख डाली। यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि इसके गाने ‘मेरे देश की धरती’ ने देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
Also Read : मुंबई में हथियार के साथ पांच शूटर्स गिरफ्तार, क्या थी कोई साजिश
देशभक्ति फिल्में बनाने की वजह
मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ क्यों कहा जाता था? इसके पीछे उनकी जिंदगी का एक गहरा सच छिपा है। उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था। 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनका परिवार दिल्ली आया, जहां उन्होंने शरणार्थी शिविरों में कठिन दिन देखे। इस दौरान देश के लिए कुछ करने की भावना उनके मन में घर कर गई। भगत सिंह से गहरे प्रभावित मनोज ने सिनेमा को माध्यम बनाया और ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों के जरिए देशप्रेम को पर्दे पर उतारा। उनका मानना था कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का जरिया भी हैं। ऐसे में उन्होंने कई देशभक्ति पर आधारित फिल्में बनाईं और इसी वजह से उनका नाम भी ‘भारत कुमार’ पड़ गया।
Also Read : फेसबुक लाइव से 9 लाख से ज्यादा गन्ना किसान हुए प्रशिक्षित, विपक्ष ने उठाए सवाल
अमिताभ बच्चन को मुंबई छोड़ने से रोका
एक दौर ऐसा था जब अमिताभ बच्चन की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं और उनका करियर डूब रहा था। 1970 के दशक में जब अमिताभ बच्चन लगातार असफलताओं से हताश होकर मुंबई छोड़कर दिल्ली लौटने का मन बना चुके थे, तब मनोज कुमार ने उन्हें रोका। मनोज ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि लोग अमिताभ को ताने मार रहे थे, लेकिन उन्हें यकीन था कि यह लंबा-चौड़ा नौजवान एक दिन बड़ा सितारा बनेगा। उन्होंने अपनी फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ (1974) में अमिताभ को मौका दिया। यह फिल्म हिट रही और अमिताभ के करियर को नई दिशा मिली। मनोज की यह दूरदर्शिता बाद में सच साबित हुई जब अमिताभ ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में बॉलीवुड के शिखर पर पहुंचे।
Also Read : राज्यसभा में वक्फ विधेयक सरकार की परीक्षा, हर वोट होगा महत्वपूर्ण
इमरजेंसी के खिलाफ खड़े हुए, सरकार से जीता केस
मनोज कुमार न सिर्फ देशभक्ति के लिए जाने गए, बल्कि अपने साहस के लिए भी मशहूर थे। 1975 में जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल (इमरजेंसी) लगाया तो मनोज कुमार ने इसका खुलकर विरोध किया। कहा जाता है कि सरकार ने उनसे प्रो-इमरजेंसी डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया, जिसके कारण उनकी फिल्म ‘दस नंबरी’ पर रोक लगा दी गई। मनोज डरे नहीं और सरकार के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा। वे बॉलीवुड के इकलौते ऐसे फिल्म निर्माता और अभिनेता रहे, जिन्होंने सरकार से कानूनी जंग जीती और अपनी फिल्म को रिलीज करवाया। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह हिंदी सिनेमा के निडर अभिनेता और निर्माता भी थे।
Also Read : अनंत अंबानी की पदयात्रा: आस्था, संकल्प और करुणा का प्रतीक
भगत सिंह की मां से मुलाकात और फिर बनी फिल्म ‘शहीद’
मनोज कुमार का भगत सिंह के प्रति लगाव बेहद खास था। फिल्म ‘शहीद’ (1965) बनाने से पहले वे भगत सिंह की मां विद्यावती से मिलने गए थे, जो उस वक्त अस्पताल में भर्ती थीं। इस मुलाकात के दौरान मनोज भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े। विद्यावती ने कहा था, ‘तू तो बिल्कुल भगत जैसा लगता है।’ इस मुलाकात ने मनोज को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने भगत सिंह के किरदार को पर्दे पर उतर दिया। ‘शहीद’ ने उन्हें देशभक्ति फिल्मों का प्रतीक बना दिया और इसके गाने जैसे ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ आज भी गूंजते हैं।
Also Read : ट्रंप का रूल: दोस्तों पर सख्ती, दुश्मनों पर नरमी?