• Sun. Dec 22nd, 2024

    यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज का सड़क हादसे में निधन

    Youtuber

    छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

    पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर राहुल मंडल उम्र 25 वर्ष शीतला पारा पखांजुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बागबाहरा दावपाली निवासी देवराज पटेल अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ बाइक से जा रहा था, तभी अग्रसेन धाम के पास बाइक का हैंडल ट्रक की साइड से टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान देवराज ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    Youtuber devraj patel
    देवराज

    उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:।

    सबसे बड़ी अहम बात ये है कि देवराज पटेल ने मौत से चार घंटे पहले एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने सभी को बाय कहा था।  मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था।  

    Share With Your Friends If you Loved it!