• Sat. Jan 18th, 2025

    कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद – राम मंदिर की सुनवाई टालने पर दिया अपना बयान ,यह कहा – हम भी यही चाहते हैं…

    Byadmin

    Jan 28, 2019

    नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रशाद ने अयोध्या राम मंदिर मामले की सुनवाई टलने पर इनका बयान सामने आया की हुम भी चाहते हैं | कानून मंत्री मंदिर मसले पर कहा की देश के लोगो को उम्मीद है की मंदिर का निर्माण होंगा | एक नागरिक के तोर पर मई यह कहना चाहूंगा की यह मामला जल्द से जल्द ख़त्म किया जाय क्योंकि यह मामला पिछले 70 सालो से चलता आ रहा है, इसे जल्द किया जाना चाहिए |

    29 जनवरी सुनवाई नहीं हो सकी

    29 जनवरी को भी सुनवाई नहीं कर पाई बता दें कि अयोध्या-बाबरी विवाद मामले को लेकर पुनर्गठित की गई पांच सदस्यीय पीठ । 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई निरस्त हो गई क्योकि मामले की सुनवाई करने वाली संविधान पीठ के एक न्यायाधीश एसए बोबडे के उपलब्ध न होने के कारण । इस कारण अपनी जन्मभूमि पर मालिकाना हक का मुकदमा लड़ रहे भगवान रामलला को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का अभी और इंतजार करना होगा। बता दें कि यह सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर होनी है। जल्द ही यह मामले की तारीख तय किया जाएंगे ।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.