• Mon. Dec 23rd, 2024

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के 20 साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव मौजूद नहीं थे।

    राव पूर्व PM देवगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी से मिलने बेंगलुरु पहुंच गए।

    जानकारी के मुताबिक PM को रिसीव करने की जिम्मेदारी तेलंगाना के एक कैबिनेट मंत्री को दी गई।

    हालांकि इस बाबत राज्य सरकार ने कोई भी आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया।

    पिछली बार खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं मिले

    PM मोदी फरवरी में बसंत पंचमी के मौके पर हैदराबाद पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री ने वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ देश को समर्पित किया था।

    उस दौरान भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए CM राव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की थी।

    चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से CM राव को अगवानी न करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि केंद्र सरकार ने रामाराव के आरोपों से इनकार किया है।

    राव बोले- देश की राजनीति में बदलाव होगा

    CM राव ने बेंगलुरु में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सीनियर नेताओं, मंत्रियों और जेडीएस नेताओं के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की। राव ने कहा कि हमने देश और कर्नाटक की राजनीति पर बात की।

    नेशनल पॉलिटिक्स में बदलाव होने जा रहा है और इसे कोई नहीं रोक सकता।

    भाजपा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान
    राव ने पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी।

    इस दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई पर चर्चा की।

    उन्होंने दिल्ली और चंडीगढ़ में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।

    29 मई को महाराष्ट्र से लौटने के बाद उनके बिहार और पश्चिम बंगाल दौरा करने की संभावना।

    Share With Your Friends If you Loved it!