महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच देर रात महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर राज के भाजपा के करीब आने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, गडकरी ने इसे सिर्फ एक पारिवारिक मुलाकात करार दिया है।मनसे प्रमुख राज के साथ उनकी पत्नी शर्मीला ठाकरे भी मौजूद थीं। इस मुलाकात पर मनसे की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मनसे प्रमुख के परिवार के साथ अपने पुराने संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह उनके निमंत्रण पर उनके घर आए थे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया पारिवारिक मुलाकात
गडकरी ने कहा, ‘यह एक राजनीतिक बैठक नहीं थी।
राज ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों के साथ 30 साल से मेरे अच्छे संबंध हैं।
मैं उनका नया घर देखने और उनकी मां का हाल जानने आया था।
यह एक पारिवारिक मुलाकात थी, राजनीतिक नहीं।’
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है
राज ने मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे की बात कही|
दरअसल यह मुलाकात तब हुई है|
जब बैठक के एक दिन पहले ही राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा और ऐसा नहीं करने पर मनसे कार्यकर्ताओं से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाने और हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी थी।
ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में मनसे की गुड़ी पड़वा रैली में कहा था|
‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं?
अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर उससे भी तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।’
कई कार्यकर्ताओं पर केस हुआ दर्ज
राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद रविवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में पार्टी कार्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया।