• Mon. Dec 23rd, 2024

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा-कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा कोई फ्रंट, मुंबई में तेलंगाना के CM ने नहीं की थी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात|

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मुंबई दौरे के बाद अब तीसरे मोर्चे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।

    राव ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है।

    हालांकि, वे कांग्रेस के एक भी नेता से नहीं मिले हैं।

    इसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिना कांग्रेस के तीसरा मोर्चा बनेगा?

    इसी का जवाब शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया है।

    राउत ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा|

    जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए।

    राउत ने कहा कि कांग्रेस को भी साथ लेना जरूरी है।

    इस मुलाकात पर कांग्रेस की तरफ से भी बयान आया है।

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों का स्वागत करती है|

    लेकिन क्षेत्रीय दलों की इस तरह की पहल कांग्रेस पार्टी के बिना सफल नहीं हो सकती।

    सत्तारूढ़ भाजपा के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।

    संजय राउत ने भाजपा पर भी किया हमला

    राउत ने कहा कि कल तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र आकर सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की।

    दोनों के बीच राजनीतिक, विकास और देश की परिस्थिति के बारे में चर्चा हुई।

    दोनों नेताओं की बहुत से विषय में सहमति हुई।

    के. चंद्रशेखर राव बहुत जुझारू नेता हैं उनके में वो क्षमता है कि सबको साथ लेकर नेतृत्व करें।

    मुझे लगता है उन्हें नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए।

    पीएम मोदी द्वारा चुनाव प्रचार में साइकिल को बम विस्फोट से जोड़ने पर भी संजय राउत ने कहा कि ये उनकी आदत है| जब ये लोग हारने की कगार पर खड़े होते हैं तब इस प्रकार के आरोप करते हैं, उत्तर प्रदेश में BJP हार रही है और उनकी ये आखिरी हाथ पांव मारने कि कोशिश चल रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!