• Mon. Dec 23rd, 2024

    महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर की राजनीति और बड़ी होती जा रही है। अमरावती से सांसद और यहीं से विधायक नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने आज मातोश्री पहुंच, उसके बाहर खड़े हो हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद भारी संख्या में शिवसैनिक ‘मातोश्री’ पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि अगर रवि और नवनीत राणा यहां आते हैं तो टकराव संभव है। इस बीच दोनों के इस ऐलान के बाद संजय राउत ने भी इनपर कड़े शब्दों में निशाना साधा है।

    संजय राउत ने नागपुर में कहा कि शिवसेना को ‘बंटी-बबली’ के स्टंट की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, इस बार नवनीत राणा और रवि राणा सिर्फ धर्म की राजनीति कर रहे हैं। ये दोनों बीजेपी के ‘सी ग्रेड’ एक्टर हैं। हालांकि, लोग ऐसी राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं। वे कितनी भी नौटंकी कर लें, इससे शिवसेना को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

    हनुमान चालीसा कहना धर्म और भक्ति की बातें हैं

    हिंदुत्व के नाम पर माहौल गर्म कर रही बीजेपी


    संजय राउत ने आगे कहा कि राम जयंती मनाना और हनुमान चालीसा कहना धर्म और भक्ति की बातें हैं।

    हालांकि, बीजेपी ‘सी ग्रेड’ एक्टर्स की मदद से सिर्फ एक नौटंकी कर रही है।

    हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी द्वारा पूरे देश में जो माहौल गर्म किया जा रहा है|

    वे दोनों इसके लायक हैं।

    मातोश्री के बाहर भारी फोर्स तैनात
    राणा दंपत्ति द्वारा शिवसेना चीफ के घर यानी मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान की जानकारी मिलने के बाद से ही सुबह से सैंकड़ों शिवसैनिक यहां पहुंचे हुए हैं।

    वे लगातार बीजेपी और नवनीत और रवि राणा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

    टकराव की स्थिति को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

    हालांकि, अभी तक नवनीत और रवि राणा यहां नहीं पहुंचे हैं।

    वे अभी मुंबई के एक गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।

    माना जा रहा है कि जल्द ही मुंबई पुलिस उनसे मुलाकात कर ऐसा नहीं करने का आग्रह करने वाली है।

    देश की न्याय व्यवस्था में हो रहा घोटाला
    अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार से जमीन खरीदने के मामले में गिरफ्तार और आर्थर रोड में बंद मंत्री नवाब मलिक की जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस पर संजय राउत ने कहा,’मैंने कहा था कि ये जो राहत घोटाला|

    दिलासा घोटाला कोर्ट में चल रहा है ये सब केवल एक ही विचारधारा के लोगों को मिल रहा है, दूसरों को नहीं मिलेगा।

    देश की न्याय व्यवस्था में यह सबसे बड़ा घोटाला है।

    इस बारे में इंडियन बार काउंसिल ने मेरे खिलाफ याचिका दायर की है, मैं इसका जवाब दूंगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!