• Mon. Dec 23rd, 2024

    पाकिस्तान की सियासत में वीडियो वॉर छिड़ने जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के 7 से 8 वीडियो किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। इमरान खुद मान चुके हैं कि उनके कुछ वीडियोज सामने आने वाले हैं और यह उनकी इमेज तबाह करने की साजिश है।

    अब खान के चीफ ऑफ स्टाफ और चीफ एडवाइजर शहबाज गिल का बयान सामने आया है।

    गिल ने कहा- मेरी सभी से गुजारिश है कि इमरान खान के वीडियो लीक या जारी नहीं किए जाएं।

    इमरान और उनके करीबी खौफजदा

    खान के कथित वीडियो अब तक जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन खुद इमरान, उनके करीबी दोस्त और खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) बेहद खौफ में नजर आ रही है।

    तमाम टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर इन वीडियोज को लेकर बहस जारी है।

    इमरान खुद जानते हैं कि उनके कई वीडियो टेप्स कुछ लोगों के पास मौजूद हैं।

    यही वजह है कि एक्टर शान शाहिद को गुरुवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरी किरदार कुशी की तैयारी की जा चुकी है।

    PTI के सोशल मीडिया विंग को इमरान की ताकत कहा जाता है।

    उसने मुल्क के तमाम बड़े सियासतदानों और फौज को खुलेआम गालियां दीं, फिजूल आरोप लगाए। मरियम नवाज और मरियम औरंगजेब के अलावा PTI का विरोध करने वाली महिला पत्रकारों के अश्लील मीम्स शेयर किए।

    अब इमरान घेरे में हैं तो यही सोशल मीडिया विंग वीडियो जारी होने के पहले ही बचाव में उतर आया।

    सौदेबाजी के मायने क्या

    खान 9 मई से अपने चुनाव क्षेत्र मियांवाली से ‘इलेक्शन कराओ-हुकूमत बदलो’ मार्च शुरू करने जा रहे हैं।

    इस दौरान वो कुल 9 शहरों में रैलियां और धरने करेंगे।

    आखिरी धरना इस्लामाबाद में इस महीने के आखिर में होगा ।

    उनकी सोशल मीडिया टीम फौज के बारे में अनाप-शनाप बातें फैला रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!