झारखंड विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ.
हंगामा विधानसभा परिसर में नमाज के लिए अलग से कमरा अलॉट किए जाने को लेकर हुआ.
इस पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया.
नमाज के लिए कमरे का अलॉटमेंट रद्द करने की मांग की.
इतना ही नहीं, विधानसभा में ही बीजेपी विधायकों ने भजन-कीर्तन भी शुरू कर दिया.
वेल में चले गए विधायक हर महादेव और जय श्री राम के लगे नारे
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक शुरू होते ही भाजपा विधायक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए वेल में चले गए.
विधानसभा स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने कई बार विधायकों से वापस अपनी जगह पर जाने की अपील की लेकिन विधायकों का हंगामा जारी रहा तो उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे और हंगामे के बीच वित्तमंत्री डॉ० रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4684.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया.
वहीं भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचना की कार्यवाही बाधित रही.
हालांकि दो अल्पसूचित प्रश्नों पर सरकार की ओर से सदन में उत्तर दिया गया, लेकिन शोरगुल के कारण कुछ सुना नहीं जा सका.
विपक्ष ने कहा धर्म के नाम पर उन्माद
बता दें कि झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन वाली सरकार है.
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है.
वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जानबूझकर बीजेपी के नेता लोगों का ध्यान रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दे से मोड़ कर एक बार फिर धर्म पर केंद्रित करना चाहते हैं.
बता दें कि भाजपा नेताओं ने जगह-जगह सीएम हेमंत सोरेन और स्पीकर रविंद्र नाथ महतो का पुतला भी फूंका.