• Wed. Jan 22nd, 2025

    टीएमसी ने कहा- ममता नंदीग्राम से चुनाव जीत रहीं, नंदीग्राम में ममता और सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला

    जुबानी जंग

    मोदी के दावे पर टीएमसी सांसद मोइत्रा बोलीं- हां मिस्टर प्रधानमंत्री, वो लड़ेंगी..और वह वाराणसी की सीट होगी!

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद भाजपा और टीएमसी में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नंदीग्रीम से दीदी के चुनाव हारने और दूसरी सुरक्षित सीट तलाशने वाले बयान पर टीएमसी ने करारा पलटवार किया है।

    टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा गया कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव जीत रही हैं. वह किसी दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी ।

    ट्वीट में आगे लिखा गया कि मोदी जी पश्चिम बंगाल में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। 2024 में आप वाराणसी के अलावा कोई और सुरक्षित सीट तलाश लें। यहां से आपको चुनौती दी जाएगी।

    दरअसल, गुरुवार को नरेंद्र मोदी जयनगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आज जो कुछ नंदीग्राम में हुआ उससे साफ है कि दीदी अब हार मान गई हैं. उन्होंने कहा कि दीदी आखिरी चरण के लिए अभी भी नॉमिनेशन का समय बचा है।

    अफवाह है कि आप किसी और सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही है। पीएम ने कहा कि दीदी पहली बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन जनता ने उन्हें दिखा दिया है।

    इससे साफ जाहिर होता है कि नंदीग्राम में अपनी हार सुनिश्चित देख दीदी किसी और सुरक्षित सीट की तलाश कर रही हैं?

    टीएमसी सांसद ने दिया जवाब

    पीएम के इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने फौरन तीखी प्रतिक्रिया दी. मोइत्रा ने ट्वीट किया कि हां मिस्टर प्रधानमंत्री, वो लड़ेंगी। और वह वाराणसी की सीट होगी! अपने हथियार तैयार कर लें।

    बता दें कि दूसरे चरण के तहत गुरुवार को नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ. नंदीग्राम में कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की भी खबरें आई। ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला सुवेंदु अधिकारी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!