• Sun. Dec 22nd, 2024

    नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्‍व में कांग्रेस लड़ेगी पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव : पार्टी नेता

    Punjab: पंजाब कांग्रेस (Punjab congress) के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat)ने कहा है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की अगुवाई में लड़ेगी.

    रावत ने रविवार को कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं. न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रावत ने कहा, ‘हालांकि (राज्‍य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा) निर्णय कांग्रेस अध्‍यक्ष लेंगी लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं. ‘ रावत ने यह भी कहा कि चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्‍मति से हुआ. 

    पंजाब कांग्रेस का बवाल जारी, जाखड़ ने हरीश रावत के बयान पर जताई नाराजगी, भतीजे ने दिया इस्तीफा

    कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है. हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि ऐसे बयान से मुख्यमंत्री की ताकत कमजोर होती है.

    पंजाब (Punjab) में जारी कांग्रेस का दंगल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस (Congress) के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बवाल मच गया है.

    हरीश रावत ने नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में चुनाव लड़ने की चुनाव लड़ने की बात कही थी, जिसपर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा है कि ऐसे बयान से मुख्यमंत्री की ताकत कमजोर होती है. 

    कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने ट्वीट कर हरीश रावत के बयान पर आपत्ति जताई. सुनील जाखड़ ने लिखा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ वाले दिन हरीश रावत द्वारा दिया गया बयान हैरान करने वाला है. ये मुख्यमंत्री की ताकत को कमजोर करता है और साथ ही ये किसी के चयन पर सवाल खड़ा करता है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!