नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को बैठक की जिसके दौरान पहली बार एक साथ दोनो नेताओं को देखा गया है ।बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुआई वाले राजग के साथ मुकाबला करने के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर फैसला लिया गया।राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में इन दोनों नेताओं के अलावा ममता बनर्जी तो आई लेकिन 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दबदबा रखने वाली सपा और बसपा से कोई शामिल नहीं हुआ।
हम सभी ने यह निर्णय लिया है की बीजेपी को हराया जाएंगे । हमारी बैठक बहुत रचनात्मक हुई। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में गठबंधन के सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और बंगाल में गठबंधन को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वार्ता को सकारात्मक बताया और कहा कि विपक्ष एकजुट होकर काम करेगा। बैठक से संकेत मिला है कि दिल्ली में 2015 में सत्ता में आने के बाद से एक दूसरे की विरोधी रही आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन बन सकता है।
Comments are closed.