• Thu. Jan 23rd, 2025

    ओडिशा पुलिस ने 3 आरोपियों से 19 हजार सिम कार्ड और 48 मोबाइल जब्त किए। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर सांसदों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। स्पीकर ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी है, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए। मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है।

    स्पीकर ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

    लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

    बिड़ला ने लिखा- कुछ शरारती तत्वों ने मेरे नाम से वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बना लिया है।

    जिसका नंबर 7862092008, 9480918183 और 9439073870 है। इन शरारती तत्वों से आप सावधान रहें।

    ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस

    ओम बिड़ला के इस ट्वीट के बाद ओडिशा पुलिस ने नंबर ट्रेस कर 3 आरोपियों को पकड़ा है।

    इन आरोपियों के पास से 19 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। ओडिशा पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के पास से 48 मोबाइल हैंड सेट और करीब 19 हजार प्री एक्टिव सिम कार्ड भी मिले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।

    टेलीकॉम प्रोवाइडर के जरिए कर रहा था फ्रॉड

    ओडिशा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ओम बिड़ला की तस्वीर लगाकर वॉट्सऐप अकाउंट बनाता था।

    साथ ही एक ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट भी बनाता था।

    इसके बाद वो अलग-अलग टेलीकॉम प्रोवाइडर के साथ मिलकर प्री-एक्टिव सिम कार्ड लेता था।

    प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर वो उसे 400 रुपए भी देता था।

    Share With Your Friends If you Loved it!