• Thu. Jan 23rd, 2025

    32 लाख किसानों की जमीन राजस्थान में व्यावसायिक बैंकों के पास गिरवी है !

    Byadmin

    Jan 21, 2019

    जयपुर, ऑर्डर ऑफ इंडिया । 32 लाख किसानों की जमीन राजस्थान के व्यावसायिक बैंकों के पास गिरवी रखी हुई है। किसान की जमीन गिरवी रखने के बाद ही व्यावसायिक बैंक लोन देता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दस दिन पूर्व किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है । किसानों के दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होने से सरकार पर करीब 18 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक भार पड सकता है । एक तरफ सीएम ने कर्ज माफी की घोषणा की है , लेकिन वहीं दूसरी तरफ व्यावसायिक बैंकों ने किसानों को खरीफ की फसल के लिए भी लोन देने से मना करना शुरू कर दिया है।

    राजस्थान मे कर्ज माफी की प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हुई !
    सीएम ने चुनावी वादे पूरा करने के लिए दो लाख रुपये तक का किसानों के लिये कर्ज माफी की घोषणा तो कर दी है , लेकिन कर्ज माफ करने की प्रक्रिया क्या रहेगा और किन-किन किसानों को कैसे-कैसे कर्ज माफ होंगे, इसको लेकर किसी भी तरह की प्रक्रिया अब तकशुरू नहीं हुई है। सीएम ने इसके लिए मंत्रियों की समिति तो बना राखी है , लेकिन अब तक इसकी एक भी बैठक नहीं हुई है।सीएम कब तक यह प्रक्रिया शुरू करेंगा इसपर अब तक कोई बातचीत शुरू नहीं की गई है ।

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.