• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत जोड़ो यात्रा ने पूरा किया 1000 KM का सफर, राहुल गांधी आज बेल्लारी में करेंगे जनसभा

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 38वां दिन है. कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा ने अपनी एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर ली है. आज राहुल गांधी बेल्लारी में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की 3750 किलोमीटर की यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.

    कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 38वां दिन है. राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही इस यात्रा ने एक हजार किलोमीटर की दूरी तय कर ली है. कर्नाटक में चल रही इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज इसमें शामिल होंगे. हलकुंडी मठ से शुरू हुई यात्रा अब बेल्लारी की ओर बढ़ रही है.  

    कब से शुरू हुई थी यात्रा?

    राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जिसका आयोजन भारत के चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हो चुका है. कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 38वां दिन हैं. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा में 1000 किलोमीटर की दूरी भी तय कर चुकी हैं. जयराम के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक शहर हम्पी से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित है, जोकि भारतीय सभ्यता का गौरव माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बेल्लारी में आज राहुल एक जनसभा का भी संबोधन करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!