• Wed. Jan 22nd, 2025

    पिछले 7 साल में जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ कितना फायदा

    GST

    पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी के जरिए सुधार हमारे लिए 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है. हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए आगे भी इन सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश भर में वस्तु एवं सेवा कर या  जीएसटी (GST) को लागू हुए 7 साल होने वाले हैं.

    1 जुलाई 2017 को मोदी 1.0 सरकार द्वारा इसे लागू किया गया था. इस जीएसटी के अंदर 17 स्थानीय कर और शुल्क शामिल किए गए थे. यानी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) ने इन सभी करों और शुल्कों को एक ही टैक्स (Tax) के तहत ला दिया. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन सात सालों में आम लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले गुड्स एंड सर्विसेज पर टैक्स में आई कमी के बारे में बताया है.

    Also Read : Virat Kohli’s Golden Statue Unveiled At New York’s Times Square

    जीएसटी 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का साधन

    पीएम मोदी (PM Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम आदमी को जीएसटी से हुए लाभ (GST Benefits) के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि जीएसटी के जरिए सुधार हमारे लिए 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है. जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपयोग का सामान काफी सस्ता हो गया है. इससे गरीबों और आम आदमी को काफी बचत हुई है. हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए आगे भी इन सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    Also Read : Arvind Kejriwal’s Jail Stay Continues as Supreme Court Defers to High Court for Order

    पीएम मोदी ने इसके साथ जो डाटा शेयर किया है, उसके अनुसार केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के आंकड़ों की मानें तो जीएसटी लागू होने के बाद आटा,कॉस्मेटिक, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं. वहीं, इस तरह से घरेलू सामान के सस्ता होने से लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो गया है और लोगों की बचत करने की क्षमता में भी सुधार हुआ है.

    Also Read : पिता ने फोन पर ‘मैसेजिंग एप’ डाउनलोड करने से किया मना तो बेटी ने की खुदखुशी

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “पिछले 7 साल में जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ कितना फायदा”

    Comments are closed.