• Sun. Jan 12th, 2025

    33 साल के राघव बन सकते हैं सबसे कम उम्र सदस्य, CM मान के करीबी क्रिकेटर हरभजन और प्रो. संदीप भी लिस्ट में AAP

    पंजाब से राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    इनमें जालंधर के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), पार्टी के पंजाब सह इंचार्ज राघव चड्‌ढा, लुधियाना से इंडस्ट्रियलिस्ट संजीव अरोड़ा और दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का नाम शामिल है।

    33 साल के राघव चड्ढा का राज्यसभा मेंबर बनना तय ही है।

    अगर ऐसा होता है तो वे देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा मेंबर होंगे।

    उधर, पाठक को दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब में 2022 के चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने का इनाम दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने भी संदीप पाठक के काम की तारीफ की थी।

    क्रिकेटर हरभजन सिंह जालंधर के रहने वाले हैं और CM भगवंत मान के करीबी हैं।

    मान उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंप सकते हैं।

    आज नामांकन का आखिरी दिन है। चुनाव 31 मार्च को होंगे ।

    राज्यसभा कैंडिडेट्स के ऐलान के साथ विरोधियों ने उठाई आवाज

    आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर विरोधियों ने बाहरी का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है।

    पूर्व में AAP नेता रहे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने इसका विरोध किया ।

    उनका कहना है कि पंजाबियों को ही पंजाब की आवाज उठाने के लिए राज्यसभा में भेजना चाहिए।

    अकाली दल के प्रवक्ता हरचरन सिंह बैंस ने भी इसका विरोध किया।

    पंजाब से यह सीटें हो रहीं खाली

    पंजाब में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो, अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींडसा और नरेश गुजराल के अलावा भाजपा के श्वेत मलिक का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

    इनमें प्रताप सिंह बाजवा इस बार कादियां से विधायक भी बने हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!