• July 6, 2024
अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे। उन्होंने करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इसके बाद उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना था तो उन्होंने करहल सीट छोड़ दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार यह इस्तीफा प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। इससे पहले सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं। लालजी वर्मा भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं।

Read also:टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का टूटते-टूटते रह गया रिकॉर्ड

अखिलेश के बाद यूपी में नेता प्रतिपक्ष शिवपाल या पीडीए विधायक

अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह पद उनके चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है।

Read also:लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख: 30 जून को संभालेंगे पदभार

अखिलेश के नेतृत्व में सपा 2024 में 43 सीटों पर विजयी

अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा ने अकेले दम पर 37 और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Read also:क्रिकेट में पहली बार भिड़ेंगे इंडिया-अमेरिका

Share With Your Friends If you Loved it!