• Mon. Jan 27th, 2025

    अमित शाह कल किसानों को मनाने पहुंचेंगे उज्जैन, विरोध में काले झंडे दिखाने की तैयारी

    Byadmin

    Oct 5, 2018
    Lucknow: BJP National President Amit Shah addresses the party's Intellectuals Meet in Lucknow on Sunday. PTI Photo by Nand Kumar (PTI7_30_2017_000193B)

    केंद्र सरकार अन्नदाताओं को साधने की जुगत में जुटी हुई है। किसानों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन की यात्रा पर मध्यप्रदेश जा रहे हैं। वह उज्जैन के जावरा में छह अक्टूबर को किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं। वह वहां किसानों को संबोधित भी करेंगे। विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर के आखिरी में होने संभावित हैं।

    अमित शाह के उज्जैन आगमन पर महावीर सेना और करणी सेना ने एससी-एसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में स्वैच्छिक नगर बंद का आह्वान किया है। दोपहर तीन से शाम तक बाजार बंद रहेंगे। यही नहीं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बरखेड़ी ने तो शाह को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है। शाह का विरोध करने के लिए उज्जैन से लेकर जावरा तक दुकानों पर काले झंडे लगाए जाने की भी खबर आ रही है।

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत को भी विरोध का सामना करना पड़ चुका है। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री का विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। बहरहाल, कालाझंडा दिखाने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    पिछले दिनों शाह की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जावरा आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सपाक्स व करणी सेना के मुद्दे पर साफ-साफ कहा कि ये हमारे लिए चुनौती नहीं है। जब कांग्रेस से हमें कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो ये नए संगठन क्या करने वाले हैं। हम कांग्रेस को देश से पूरी तरह खत्म करते जा रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.