• Fri. Jan 24th, 2025

    श्रीलंका में अब मंत्रियों की मनमानी पर लगाम लगेगी, सुविधाओं में कटौती का एलान; राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

    Sri Lanka Ministers

    श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से जुड़े विवाद के बीच राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने नया परिपत्र जारी किया है। इस परिपत्र के तहत सरकार ने मंत्रियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं, जिनका मकसद राजनीति में उनके विशेषाधिकारों पर नियंत्रण रखना और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

    Also Read : उत्तरकाशी में तीन बार भूकंप से दहशत, वरुणावत पर्वत हुआ कमजोर

    श्रीलंका : राष्ट्रपति दिसानायके ने परिपत्र जारी किया

    गुरुवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंत्रियों के विशेषाधिकारों को सीमित करने के लिए एक परिपत्र जारी किया। इसमें कैबिनेट और उप-मंत्रियों को केवल दो सरकारी वाहनों तक सीमित रखा गया है। साथ ही, उनके पेट्रोल भत्ते, कार्यालय, आवासीय और मोबाइल फोन के खर्चों पर भी नई सीमाएं निर्धारित की गई हैं।

    Also Read : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, यूके कक्षा 10वीं, 12वीं

    कैबिनेट में कर्मचारियों की सीमा तय

    साथ ही जारी परिपत्र में मंत्रियों के लिए ऑफिस में कर्मचारियों की संख्यों को लेकर भी जिक्र किया गया। इसमें बताया गया कि कैबिनेट मंत्री के लिए 15 और उप-मंत्री के लिए 12 कर्मचारियों की सीमा तय की गई है। इसके अलावा, मंत्रियों के परिवार के सदस्य या करीबी रिश्तेदारों को महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर नियुक्त करने की अनुमति नहीं होगी।

    Also Read : ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने लगातार 5वां ऐशेज मैच जीता:इंग्लैंड को 6 रन से दूसरा टी-20 हराया


    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “श्रीलंका में अब मंत्रियों की मनमानी पर लगाम लगेगी, सुविधाओं में कटौती का एलान; राष्ट्रपति ने लगाई मुहर”
    1. SR22 insurance is actually an important action for any individual that requires to prove their capability to deal with problems.

      It makes sure that you’re officially permitted to drive after specific website
      traffic offenses.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *