• Sun. Dec 22nd, 2024

    ‘दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’, केजरीवाल का वादा

    Arvind Kejriwal

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के मॉडल टाउन और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा की। इस मौके पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और कई महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाया। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि जल्द ही महिलाओं के खाते में हजार रुपये भेजे जाएंगे।

    Also Read: Centre issues notice to Wikipedia over alleged bias and inaccuracies

    केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजकर उपराज्यपाल ने दिल्ली में छह महीने सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने दावा किया कि अब सड़कें बननी शुरू हो गई हैं, सीवर की सफाई शुरू होने जा रही है, साफ पानी आने लगा है। सब ठीक हो जाएगा।

    Also Read: 10 दिन में तीसरी बार सलमान को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा

    उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में फ्री बिलजी,पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और कच्ची कालोनियों में सड़कें बनवाने समेत ढेरों काम किए। वहीं, देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले छह महीने में दिल्ली के लोगों के काम रोकने के अलावा और कोई काम नहीं किया।

    Also Read: कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक

    फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से दिल्ली सरकार का फ्रेंच भाषा सिखाने का अनोखा पहल

    सरकारी स्कूलों के बच्चे अब पेरिस जाकर फ्रेंच सीखेंगे। दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले 30 बच्चों को फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करने के लिए पेरिस भेजा है। पढ़ने के लिए पेरिस गए ये बच्चों 4 से 15 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेस डे पेरिस में ए2 फ्रेंच का अध्ययन करेंगे। इस प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से परिचित कराया जाएगा। इन छात्रों को वहां के परिवारों के साथ रहने का अनुभव भी मिलेगा।

    Also Read: Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’

    दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से अपने स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ एमओयू साइन किया है। इसी के तहत बच्चों को पेरिस भेजा गया है। पेरिस पढ़ने के लिए गए इन बच्चों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 30 बच्चे फ्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए आज पेरिस में हैं। उन्होंने लिखा कि किसी ने सोचा नही था कि सरकारी स्कूल का बच्चा भी विदेश जाकर पढ़ाई करेगा। यह किसी सपने से कम नही है।

    Also Read: Thailand grants Indians indefinite visa-free entry with a 60-day stay limit

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “‘दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’, केजरीवाल का वादा”

    Comments are closed.