• Tue. Nov 5th, 2024

    ईडी के बाद अब सीबीआई बानी केजरीवाल की नई मुश्किल

    Arvind Kejriwal

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करती आ रही है. सीबीआई की टीम दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में लेकर पहुंच गई है.

    सीबीआई ने अभी अरविंद को अरेस्ट नहीं किया है. एजेंसी अभी कस्टोडियल इंटेरोगेशन यानि हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग कर सकती है. अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हो रही है. अरविंद की पत्नी सुनीता भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची हैं. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद को शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई द्वारा यहां पेश किया जा रहा है.

    Also Read : Virat Kohli’s Golden Statue Unveiled At New York’s Times Square

    अरविंद केजरीवाल की कस्टोडियल इंटेरोगेशन की इजाजत दे देता है

    राउज एवेन्‍यू कोर्ट अगर सीबीआई को अरविंद की कस्टोडियल इंटेरोगेशन की इजाजत दे देता है, तो सीबीआई बी टीम दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री को फोर्मली गिरफ्तार करेगी और सीबीआई मुख्‍यालय लेकर जाएगी. इससे पहले 16 अप्रैल 2023 को सीबीआई मुख्‍यालय में अरविंद से पूछताछ हो चुकी है. सीबीआई इस मामले में आपराधिक साजिश घोटाले की जांच कर रही है. 

    Also Read : Arvind Kejriwal’s Jail Stay Continues as Supreme Court Defers to High Court for Order

    एक तरफ जहां लग रहा था कि जल्द ही उन्हें मनी लांड्रिंग के केस से निजात मिलने वाली है, वहीं दूसरी तरफ अब सीबीआई का फंदा उन्हें जकड़ने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने तिहाड़ जेल के अंदर मुख्यमंत्री से घंटों पूछताछ की है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सोमवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया.

    Also Read : पिता ने फोन पर ‘मैसेजिंग एप’ डाउनलोड करने से किया मना तो बेटी ने की खुदखुशी

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “ईडी के बाद अब सीबीआई बानी केजरीवाल की नई मुश्किल”

    Comments are closed.