• Thu. Sep 19th, 2024

    इस्तीफा के बाद अरविंद केजरीवाल छोड़ेंगे सरकारी आवास और सुविधाएं

    Arvind Kejriwal

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास और सभी सुविधाओं को छोड़ने का निर्णय लिया है। मंगलवार को केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसके बाद नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। इस घटनाक्रम को दिल्ली में आगामी पांच महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

    Also read: Bengaluru IT Admin Steals 50 Laptops After Failed Farming, Caught on CCTV

    केजरीवाल ने एलजी को सौंपा इस्तीफा

    केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री बनेंगे, जब जनता उन्हें “ईमानदारी का प्रमाणपत्र” देगी। दिल्ली शराब नीति ‘घोटाले’ में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे और हाल ही में जेल से रिहा हुए आप प्रमुख ने मंगलवार शाम को उपराज्यपाल सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। 43 वर्षीय आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। उनसे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित इस पद पर रह चुकी हैं।

    Also read: Mohana Singh Becomes First Woman Pilot in LCA Tejas Fleet

    आतिशी को दिल्ली की कमान

    केजरीवाल ने पार्टी विधायकों की एक बैठक में अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. आतिशी ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ‘‘मैं अगले कुछ महीने तक एक ही लक्ष्य के साथ काम करूंगी कि केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री पद पर बैठाया जाए. मैं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के रूप में काम करूंगी.”

    Also read: Scientists have discovered a new blood group after 50 years

    दिल्ली में कब होंगे चुनाव

    दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि चुनाव फरवरी की शुरुआत में होंगे। हालांकि, केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली में चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर कयास लगाए जा रहे थे, जिसमें आतिशी का नाम सबसे आगे था। उन्हें केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है। केजरीवाल ने आप विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “इस्तीफा के बाद अरविंद केजरीवाल छोड़ेंगे सरकारी आवास और सुविधाएं”
    1. hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you

    2. Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work

    Comments are closed.