• Thu. Jan 23rd, 2025

    भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जम कर हमला बोला

    भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जम कर हमला बोला और आरोप लगाया कि मौजूदा शासन में राजनीति का अपराधीकरण और भ्रष्टाचार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। नड्डा ने देश की एकता व अखंडता के लिए लड़ने और दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की ‘‘तुष्टीकरण की राजनीति’’ का विरोध करने पर मुखर्जी की सराहना की।

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं जिन्होंने देश को एकजुट रखने की लड़ाई लड़ी और आदर्शों व सिद्धांतों को हमेशा सर्वोपरि रखा, वहीं दूसरी तरफ आज की वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सरकार है जिसके लिए पद पर बने रहने के लिए हर समझौता स्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज राजनीति का अपराधीकरण नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हमने नहीं सुना था कभी, लेकिन आज कल सुनता हूं। कट मनी, कट मनी, कट मनी। कट द साइज ऑफ़ सच लीडर्स इन कमिंग टाइम्स। इनके साइज को कट करना है। ’’

    पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब बारी बंगाल के गौरव को पुन:स्थापित करने की है। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दृष्टि से बंगाल को हमें ऊंचाइयों पर ले जाना है। विद्या की दृष्टि से उसे ऊपर उठाना है और जो बंगाल का गौरव था उस गौरव को स्थापित करना है।’’

    Share With Your Friends If you Loved it!