कई बार सोनू सूद की इस नेकदिली पर सवाल भी उठाए जाते हैं.
हेटर्स कहते हैं सोनू सूद पॉलिटिक्स में एंट्री पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
कई दफा एक्टर के इलेक्शन लड़ने की खबरें आती रही हैं.
कांग्रेस के रणनीतिक दस्तावेज में सोनू सूद, मिलिंद सोमन और रितेश देशमुख के नाम का जिक्र है, लेकिन इनमें से कोई भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है.
मुंबई कांग्रेस ने कहा है कि बीएमसी चुनावों में ऐसी पर्सनालिटीज को चुनावी मैदान में उतारना पर विचार करना चाहिए.
रणनीति समिति ने मुंबई मेयर पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) के नामों की सिफारिश की है।
बता दें कि वर्तमान में बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना की नेता हैं।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीएमसी मेयर का चेहरा युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करे और जनता को अपने पक्ष में लाए।
लोगों के मसीहा बने सोनू सूद
साल 2020 से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद कर सभी का दिल जीत रहे हैं.
कोरोना काल में सोनू सूद किसी के लिए भगवान तो किसी के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं.
मगर कई बार सोनू की इस नेकदिली पर सवाल भी उठाए जाते हैं.
हेटर्स कहते हैं सोनू पॉलिटिक्स में एंट्री पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कई दफा एक्टर के इलेक्शन लड़ने की खबरें आती रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए आगे आए।
इस दौरान इन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने से लेकर कोरोना पीड़ितों के इलाज में मदद की।
इसके अलावा इन्होंने जरूरतमंद लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएं।
इस दौरान विद्यार्थियों के लिए कई पहल शुरू किए हैं।
जिसकी वजह से सोनू की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू, ‘दबंग’ समेत कई बॉलीवुड, टॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।