• Tue. Sep 17th, 2024

    बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को हुई

    बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को हुई। इस दौरान सभी विपक्षी दलों ने विरोध जताया और नारेबाजी की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों विशेषकर कांग्रेस (Congress) की निंदा की। कृषि कानूनों को रद करने की मांग के साथ किसानों के समर्थन में हुई इस नारेबाजी को रविशंकर प्रसाद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) द्वारा संसद में दिए गए अभिभाषण का बहिष्कार करने को लेकर उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया, ‘देश के लिए वे किस तरह की परंपरा स्थापित कर रहे हैं?’

    राष्ट्रपति के संबोधन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वो हमारे राष्ट्रपति हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। यह बड़े दुख की बात है कि विपक्ष ने उनका बहिष्कार किया लेकिन उससे भी अधिक कांग्रेस की गैरजिम्मेदाराना रवैया सामने आया जो करीब 50 सालों तक देश की सत्ता में रही है और अब भी देश के कई राज्यों में इसकी सरकार है।’ कांग्रेस पंजाब लोकसभा के सांसद रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) की ओर इशारा करते हुए रविशंकर ने कहा, ‘उनकी पार्टी के एक सदस्य सेंट्रल हॉल के भीतर नारेबाजी कर रहे थे वहीं AAP सदस्य भगवंत मान भी हंगामा करने की कोशिश में थे।’ उन्होंने कहा कि भाजपा भी लंबे समय तक विपक्ष की भूमिका में रही। ‘हम यूपीए सरकार के अच्छे और गलत कामों को लेकर प्रतिक्रिया देते थे लेकिन कभी राष्ट्रपति के संबोधन का बहिष्कार नहीं किया।’

    Share With Your Friends If you Loved it!