• Mon. Dec 23rd, 2024

    खालिस्तान विवाद के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत के साथ संबंधों को बताया ‘महत्वपूर्ण’

    india canada

    राजनयिक तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वो भारत के साथ पार्टनरशिप जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा और भारत के बीच रिश्ते महत्वपूर्ण हैं. आगे बोले कि कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाएगा. साथ ही निज्जर की हत्या मामले में जांच जारी रख सच पता लगाने की कोशिश करेगा.

    Also Read: संजीव मंत्री बने ICICI Lombard के नए MD और CEO

    बिल ब्लेयर बोले कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या, हमारी संप्रभुता के उल्लंघन से जुड़ी एक बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटजी अभी भी कनाडा के लिए महत्वपूर्ण है और इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ी है.  

    Also Read: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने जीता पहला स्वर्ण पदक, एयर राइफल टीम ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

    bill blair
    कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर

    कनाडा के रक्षा मंत्री का भारत संलिप्तता पर जवाब: सुरक्षा के मामले में साझेदारी जारी रहेगी

    बता दें, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता की बात कही है. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जून 2023 में कनाडा के सर्रे शहर में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    Also Read: Asian Games 2023: Indian Rifle Team Secures Gold with Record-Breaking Performance

    इन्हीं घटनाओं के बीच कनाडा और भारत के रिश्ते काफी वक्त से तनावपूर्ण हैं. महीने की शुरुआत में ही कनाडा ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत रोक दी थी. कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अक्टूबर में होने वाले अपने भारत व्यापार मिशन को स्थगित कर दिया था.

    Also Read: शादी के बाद राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा की पहली तस्वीर आई सामने

    Share With Your Friends If you Loved it!