• Wed. Jan 22nd, 2025

    लोकसभा की 160 कमजोर सीटों के लिए उम्मीदवारों का जल्द होगा ऐलान

    लोकसभा

    आगामी लोकसभा चुनाव में, भाजपा विचारशीलता से उन सीटों की ओर ध्यान देख रही है, जिन पर पिछले चुनाव में यह तीसरे और चौथे स्थान पर थी। पार्टी की योजना है कि इन सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाए। इसी संदर्भ में, गृह मंत्री अमित शाह ने एक सितंबर को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें इन 160 सीटों पर आने वाली रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर विचार किए जाएंगे।

    Also Read : Japan Postpones Moon Mission Launch For 3rd Time Due To Bad Weather

    आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की निगाहें उन सीटों पर है, जहां बीते चुनाव में भाजपा तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी। पार्टी की योजना इन सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवार घोषित करने की है। इसी क्रम में ऐसी 160 सीटों पर भावी रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर विमर्श करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह एक सितंबर को अहम बैठक करेंगे।

    दिग्गजों के खिलाफ नामी हस्तियां

    पार्टी की योजना विपक्ष के दिग्गज नेताओं के खिलाफ ऐसे उम्मीदवार उतारने की है, जिससे संबंधित  सीट से जुड़े विपक्ष के नेता को परेशानी हो। इस क्रम में पार्टी इन सीटों पर सबसे पहले सामाजिक समीकरण के दायरे में फिट रहने वाले नेताओं को मैदान में उतारेगी। इसके अलावा विपक्ष के दिग्गज नेताओं को घेरने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की नामी हस्तियों को मैदान में उतारा जाएगा।

    Also Read : Sangli: 170 students hospitalized after suspected food poisoning at orphanage school

    चार दर्जन सीटों पर नाम तय

    पार्टी कमजोर सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की रणनीति पर बीते साल से ही काम कर रही है। इसी क्रम में करीब चार दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। एक सितंबर को होने वाली बैठक में शेष सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। इसके अलावा इन सभी सीटों के सामाजिक समीकरणों पर भी विमर्श किया जाएगा।

    Also Read : Chandrayaan-3 landed sucessfully

    160 सीटों के लिए उम्मीदवारों की बैठक

    मिशन-160 सीटों के लिए, बीजेपी ने 1 सितंबर को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, साथ ही लोकसभा प्रवासियों से जुड़े कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में कमजोर सीटों पर विजय प्राप्त करने की रणनीति को विचार के साथ-साथ, इन 160 लोकसभा सीटों के प्रभारी नेताओं के साथ समीक्षा भी की जाएगी।

    Also Read: Meet Geetika Srivastava: the first woman to head Indian mission in Pakistan

    Share With Your Friends If you Loved it!