• Wed. Jan 22nd, 2025

    Punjab: दिल्ली में आज सोनिया गांधी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैप्टन की कैबिनेट में हो सकता फेरबदल

    कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले बचे हुए सरकार के कार्यकाल के 6 महीने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं।

    हालांकि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से साफ इनकार करते हुए कहा था कि उनकी सरकार पहले ही कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दिए गए 18 सूत्री एजेंडे में से कई को लागू कर चुकी है.

    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राज्य में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट फेरबदल से पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।

    ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के नए नवेले अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनका झगड़ा अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कैप्टन और सोनिया की मुलाकात काफी अहम होने वाली है।

    पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनने के बाद राज्‍य के मंत्रीमंडल में फेरबदल किए जाने की चर्चा जोरों पर है।

    इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस की अंतरिम राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कैप्‍टन अमरिंदर सुबह 9 बजे हेलीकॉप्‍टर से दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे।

    कैप्टन अमरिंदर को दोपहर 12 बजे मिलने का समय दिया गया है।

    सीएम अमरिंदर सिंह ने पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल से किया था इनकार

    हालांकि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से साफ इनकार करते हुए कहा था कि उनकी सरकार पहले ही कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दिए गए 18 सूत्री एजेंडे में से कई को लागू कर चुकी है.

    तब कैप्‍टन ने दावा किया था कि उनकी सरकार चुनाव के दौरान पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 93 प्रतिशत वादों को पूरा कर चुकी है.

    पार्टी की राज्य इकाई में गुटबाजी को खत्म करने के लिए हुए फेरबदल के बाद अमरिंदर सरकार के मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की संभावना को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.

    पार्टी नेतृत्व ने पिछले महीने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले, मादक पदार्थ और बिजली खरीद समझौते सहित 18 मुद्दों पर कदम उठाने को कहा था.

    अमरिंदर सिंह मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को राज्‍य की राजनीतिक हालात और कांग्रेस की स्थिति की जानकारी देंगे।

    चर्चा इस बात की भी है कि वो सोनिया गांधी से राज्‍य कैबिनेट में फेरबदल के बारे में भी चर्चा करेंगे। 

    जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले बचे हुए सरकार के कार्यकाल के 6 महीने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं।

    इसी बदलाव को लेकर सोनिया गांधी से वो फाइनल मुहर लगवाना चाहते हैं।

    आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में दो हिस्‍से हो चुके हैं।

    एक हिस्‍सा सिद्धू के साथ है तो दूसरा कैप्‍टन अमरिंदर के साथ।

    सोनिया गांधी से होने वाली कैप्‍टन की मुलाकात से पहले नवजोत सिंह सिद्धू कैंप ने भी कांग्रेस आला कमान से मुलाकात का वक्‍त मांगा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!