• Mon. Dec 23rd, 2024

    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ मेयर का इस्तीफा

    सुप्रीम कोर्ट

    मनोज सोनकर, चंडीगढ़ के मेयर ने चुनाव में कथित छेड़छाड़ के मामले के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 30 जनवरी को आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर चुनाव जीता था। चुनाव परिणाम को विपक्षी दलों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। बीजेपी को 16 वोट मिले थे और कांग्रेस और आप के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप सिंह 12 वोट ही हासिल कर पाए थे। आप और कांग्रेस के 8 मतों को अवैध घोषित कर दिया गया था। जिसका कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से विरोध किया गया था। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

    Read Also : ’16 मार्च को खुद पेशी पर आऊंगा..’ कोर्ट से बोले अरविंद केजरीवाल

    तीन पार्षदों के पाला बदलने से बदल जाएगा गणित

    तीन पार्षदों के पाला बदलने से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी समर्थक पार्षदों की संख्या अब 19 हो गयी है। इससे पहले यह आंकड़ा 16 ही था। सदन में जादुई आकंड़ा 19 ही है। चंडीगढ़ में बीजेपी के 14 पार्षद हैं। एक सीट एसएडी के पास है वहीं चंडीगढ़ के सांसद को भी इस चुनाव में वोट डालने का अधिकार है। इन दोनों को मिलाकर बीजेपी के साथ 16 वोट थे । अब आप के 3 पार्षदों के पाला बदलने के बाद यह संख्या 19 तक पहुंच गया है।

    Read Also : फैमिली इमरजेंसी की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हुए आर आश्विन

    सुप्रीम कोर्ट ने की थी कड़ी टिप्पणी

    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अफसर को कड़ी फटकार लगाई थी। CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि रिटर्निंग अफसर ने जो किया वो लोकतंत्र की हत्या जैसा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कैमरे में देख रहा है और बैलेट पेपर को खराब कर रहे हैं।इस अफसर पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    Read Also : केजरीवाल ने छठी बार ED के सामने पेशी से किया इनकार

    केजरीवाल ने “दिन दहाड़े बेईमानी” का लगाया था आरोप

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसमें सीएम ने कहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

    Read Also : पीएम मोदी ने कल्कि धाम में रखी ऐतिहासिक मंदिर की आधारशिला

    Share With Your Friends If you Loved it!