• Sun. Dec 22nd, 2024

    ‘भेड़ियों से प्रभावित जिलों में खुद कैंप करें वरिष्ठ अधिकारी’, बोले उत्तर प्रदेश के CM योगी

    Wolf

    उत्तर प्रदेश: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग और प्रशासन ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चला रहे हैं. अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन बाकी भेड़ियों ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है. रविवार की रात को आदमखोर भेड़िये हरदी थाना क्षेत्र के एक गांव में घुस गए. वहां से एक तीन साल की मासूम बच्ची को उठा ले गए. मृतक बच्ची की मां ने उस भयानक रात का विवरण देते हुए बताया कि भेड़िये ने बच्ची को गले से पकड़ लिया था, और उसकी कोई आवाज नहीं निकल पाई.

    Also Read: 27 Dead in Andhra and Telangana Rains; Over 100 Trains Canceled

    बीती रात गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव में भेड़ियों ने तीन साल की एक बच्ची को निशाना बनाया था. इस बच्ची की मां मीनू ने आजतक से बात करते हुए बताया कि देर रात करीब साढ़े तीन बजे वो अपनी सबसे छोटी बच्ची को दूध देने के बाद सोई. उसके बाद एक भेड़िया आया और बच्ची को लेकर चला गया. बच्ची को उसने गले से दबोचा, जिसकी वजह से उसकी आवाज तक नहीं निकली. वह लड़की के हाथ और पैर खा गया.  

    Also Read: कराची में ओपनिंग डे पर ही पाकिस्तानियों ने लूट लिया मॉल, तहस-नहस कर दी चीजें

    इतना ही नहीं बच्ची को ले जाने के ठीक दो मिनट बाद भेड़िया एक बार फिर आया. मीनू ने बताया कि तब तक गांव के लोग इकट्ठे हो गए थे तो उन्होंने उस भेड़िये को तुरंत भगा दिया. इतना ही नहीं प्रशासन दावा कर रहा है कि यहां सिर्फ दो भेड़िये और बचे हुए हैं क्योंकि चार को पकड़ा जा चुका है, लेकिन मीनू ने बताया कि बीती रात ही तीन भेड़िये थे. जिनमें से आगे वाला बच्ची का शरीर लेकर जा रहा था और बाकी के दोनों भेड़िये पीछे-पीछे चल रहे थे.  

    Also Read: केदारनाथ में थारु कैंप के पास MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर

    वहीं गांववालों ने बताया कि कल शाम 7 बजे करीब उन्होंने भेड़िये के घर के सामने तालाब के पास देखा था. वन विभाग को बताया भी, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले भेड़िये का वीडियो भेजो फिर आएंगे. बच्ची के घर के अलावा आस-पास 300 मीटर के दायरे में कुल 3 घरों को भेड़ियों ने रविवार को टारगेट किया, जहां भेड़ियों के पैरों के निशान भी देखे गए. 

    Also Read: Consultant Responsible for Shivaji Statue Collapse in Maharashtra’s Sindhudurg Arrested

    सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित जिलों में कैंप करने को कहा है. साथ ही, वन विभाग के अतिरिक्त कर्मियों को बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

    Also Read: केदारनाथ में थारु कैंप के पास MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर

    बहराइच में भेड़ियों के हमले को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं, उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं. पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें. लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं. जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाए.  

    Also Read: Kolhapur to Establish Maharashtra’s First Cluster University

    वन मंत्री को निर्देशित किया गया है कि वरिष्ठ अधिकारी जनपदों में कैंप करें. वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों को बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं. वहां समस्त विभागों की ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें.

    Also Read: Jaipur Case: Kidnapper Claims to be Biologic Father, Requests DNA Test

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “‘भेड़ियों से प्रभावित जिलों में खुद कैंप करें वरिष्ठ अधिकारी’, बोले उत्तर प्रदेश के CM योगी”

    Comments are closed.