देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की कड़ी कार्यशैली एक बार फिर सामने आई है। कई नागरिकों ने भूमाफिया द्वारा उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तत्परता से कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता की जमीन पर अवैध कब्जा कतई सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग और पुलिस की भूमिका तय करते हुए, उन्होंने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Also Read : सलमान खान की फिल्म ने 9 दिनों में इस फिल्म को पछाड़ा, की इतनी करोड़ की जबरदस्त कमाई
जनसुनवाई में जनता की समस्याएं सुनी
सोमवार को की गई जनसुनवाई में नत्थनपुर निवासी पुष्पा देवी ने पैतृक संपत्ति पर कब्जा किए जाने पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई तो जिलाधिकारी तत्काल रिपोर्ट तलब की। उन्होंने प्रकरण में पूर्व में पारित आदेशों का अपडेट लिया और तहसीलदार के साथ ही थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को महिला को जल्दी कब्जा दिलाने का आदेश दिया।
Also Read : Israeli Forces Kill US Citizen Teen in West Bank: Official
भूमाफिया से जुड़ी शिकायतों के तुरंत समाधान के दिए निर्देश
इसी तरह डोईवाला निवासी सतपाल सिंह ने भी भूमाफिया पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उनका वाद एसीजीएम कोर्ट में भी गतिमान हैं और भूमाफिया वाद को लंबा खिंचवाने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी बंसल ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रकरण के यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की।
4 घंटे तक चली जनसुनवाई
बता दें कि जिलाधिकारी जनसुनवाई में कुल 174 शिकायतें प्राप्त हुईं और इनके निस्तारण के लिए 4 घंटे तक सुनवाई चली। इस दौरान अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया था। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी आदि उपस्थित रहे।