• Fri. Feb 21st, 2025

    कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?: सस्पेंस अब भी बरकरार

    Delhi-CM

    मुख्यमंत्री पद के लिए तो कई विधायक दौड़ में हैं, लेकिन आखिरी फैसला आज विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी.

    Also read:दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह: नई सरकार 20 को लेगी शपथ… कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका पता आज चल सकता है. दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. इसके बाद पार्टी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथग्रहण होगा. सीएम पद के लिए अब भी सस्पेंस जारी है. सरकार की कमान किसके हाथ होगी, इसका खुलासा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधायक दल की बैठक में ही होगा.

    Also read:छावा पर भारी पड़ा पहला सोमवार, चार दिन में सबसे कम कमाई के साथ खाते में आया बस इतना

    दिल्ली में भाजपा सरकार गठन के लिए विधायक दल की बैठक आज, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला

    मुख्यमंत्री पद के लिए तो कई विधायक दौड़ में हैं, लेकिन आखिरी फैसला आज विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी. उन्हें नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी. इसके बाद उपराज्यपाल प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय टीम से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे जो प्रस्ताव से आलाकमान को अवगत कराएंगे. नियमों का उल्लंघन न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

    Also read:प्रो लीग: भारतीय महिला टीम स्पेन से, पुरुष टीम जर्मनी से भिड़ेगी

    मुख्यमंत्री के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्रराज सिंह व कैलाश गंगवाल के नामों की चर्चा है. यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर चौंका सकती है. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह की परिपाटी देखने को भी मिली है.

    Also read:एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2025: भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

    राजनेता, धर्म गुरु, कलाकार, मुंबई के उद्योगपति मौजूद रहेंगे
    शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी बैठक हुई. भाजपा नेताओं का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा. वीरेंद्र सचदेवा व तरुण चुघ ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की. इधर, रामलीला मैदान में तीन मंच तैयार किए गए हैं. मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता रामलीला मैदान में पहुंचेंगे.

    Also read:रूस-यूक्रेन युद्ध: ‘रूस बर्बरता रोकना चाहता है, युद्ध व्यर्थ’ – ट्रंप



    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?: सस्पेंस अब भी बरकरार”

    Comments are closed.