• Fri. Nov 22nd, 2024

    अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

    CM Arvind Kejriwal

    सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर निर्णय सुनाएगा, जिसमें उन्होंने शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी है. अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था.

    Also Read: Trainee IAS Officer Pooja Khedkar Transferred for Misuse of Beacon and VIP Plate, Allegedly Submitted Fake Certificates

    सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी. पीठ में न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता भी शामिल हैं.  इससे पहले SC में केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुनवाई हुई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरखित रख लिया था और कहा था कि अरविंद केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं. 

    Also Read: Indian cricket team unlikely to visit Pakistan for Champions Trophy 2025

    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

    15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर ED से जवाब मांगा था.  अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC के नौ अप्रैल के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी.  दिल्ली HC ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कोई अवैधता नहीं है और जांच में उनके शामिल होने से बार-बार इनकार करने के बाद ED के पास कोई विकल्प नहीं बचा था. 

    Also Read: 17 राज्यों में 3-4 दिन भारी बारिश की आशंका, कई राज्यों में हालात बिगड़े

    केजरीवाल की गिरफ्तारी और जमानत विवाद

    अरविंद केजरीवाल को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. एक निचली अदालत ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मामले में 20 जून को जमानत दी थी.  हालांकि, ED ने अगले दिन दिल्ली HC का रुख किया था और दलील दी थी कि केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का आदेश एकतरफा और गलत था.  अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को CBI ने भी गिरफ्तार किया था. 

    Also Read: 14 banned Patanjali products openly sold at dedicated stores

    Share With Your Friends If you Loved it!