• Sun. Dec 22nd, 2024

    बिहार :बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। आज ही से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा जमुई के खैरा प्रखंड के केन्डीह बल्लोपुर पंचायत के नरियाना पुल के निकट स्थित मैदान में दोपहर दो बजे से होगी।

    वाराणसी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच हैं। पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में वह नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में वह नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    कानपुर। बुंदेलखंड में कांग्रेस की फिजा बनाने और जमीन मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का कार्यक्रम अचानक टल गया। इससे पूर्व में भी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा के लिए उनका तय कार्यक्रम अचानक स्थगित हो गया था।

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का जालौन, औरैया समेत बुंदेलखंड में चुनावी दौरा 3 अप्रैल के लिए प्रस्तावित था। इस संबंध में एक अप्रैल को अहिरवां एयरपोर्ट पर एसपीजी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन, पुलिस और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और पूरे कार्यक्रम का खाका खींच लिया गया था।
    मंगलवार सुबह शीर्ष स्तर पर तय हुआ कि ऐसा कार्यक्रम बनाया जाए जिसमें कानपुर, अकबरपुर और बुंदेलखंड को एक साथ कवर किया जाए, जिसके चलते तीन अप्रैल के लिए प्रस्तावित बुंदेलखंड दौरा स्थगित कर दिया गया।

    Narendra Modi

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.