• Thu. Dec 26th, 2024

    Pakistan: ‘देश के आर्थिक संकट की वजह इमरान का खराब शासन’

    Pakistan: ‘देश के आर्थिक संकट की वजह इमरान का खराब शासन’

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने पीटीआई प्रमुख की आलोचना की, कहते हुए कि उनकी पार्टी तब सत्ता में आई थी जब पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक संकटों से निपटना था और उसने व्यवस्था को लाभ के लिए नष्ट कर दिया था। खान ने आईएमएफ की शर्तों का उल्लंघन करके अपने राजनीतिक लाभ के लिए व्यवस्था को क्षति पहुंचाया।

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक संकट का वास्तविक कारण पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख खान द्वारा किया गया भ्रष्टाचार और खराब शासन था।

    Also Read: Harmanpreet Kaur charged with disrespecting the captain of Bangladesh

    Pakistan व्यवस्था को लाभ के लिए किया नष्ट

    पीटीआई प्रमुख की आलोचना करते हुए पीएम शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी तब सत्ता में आई जब पाकिस्तान कई संकटों से जूझ रहा था। खान ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए व्यवस्था को नष्ट कर दिया और अविश्वास प्रस्ताव पर आईएमएफ की शर्तों का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि पीटीआई अध्यक्ष ने प्रमुख सहयोगियों और मित्र देशों के साथ संबंधों को अस्थिर कर दिया।

    Also Read: Mysore Pak is in the list of finest street foods sweets in the world

    देश की अर्थव्यवस्था को किया बर्बाद

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि हर कोई उनसे (इमरान खान) सवाल करता है कि वे सत्ता में क्यों आए क्योंकि पीटीआई सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। नौ मई की घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए, शहबाज ने कहा कि हमले एक वर्ष से अधिक समय से आयोजित और पूर्व नियोजित थे। सेना में तख्तापलट के लिए उकसाने की एक साजिश थी ।

    Also Read: Australia maintains possession of the Ashes trophy on final day of 4th Test

    Share With Your Friends If you Loved it!