• Mon. Dec 23rd, 2024

    इमरान खान के सांसद ने ही उन्हें बताया गद्दार

    इमरान खान की सत्ता पर पकड़ कमजोर पड़ते ही एक के बाद एक उनके साथी बागी रुख अख्तियार करते जा रहे हैं। इस फेहरिस्त में सबसे नया नाम PTI सांसद आमिर लियाकत का है। कभी इमरान खान के कसीदे पढ़ते न थकने वाले आमिर अब उन्हें गद्दार बता रहे हैं।

    आमिर ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर इमरान पर जमकर निशाना साधा है। आमिर ने कहा- खान साहब मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम में से कोई गद्दार नहीं है। आपने नेशनल असेंबली के मेंबर्स को गद्दार करार दे दिया और वोटिंग वाले दिन तो मैं वहां था भी नहीं। मैं तो दिल की परेशानी की वजह से हॉस्पिटल में था।

    इमरान ने जनरल बाजवा को हटाने की साजिश रची


    इसके बाद आमिर ने तैस में कहा- मैंने तो वोट दिया ही नहीं, लेकिन अब दूंगा। कल तक तुम्हारे (इमरान) साथ था गद्दार, अब उनके साथ हूं जो गद्दार नहीं है। तुमने जनरल बाजवा को हटाने की साजिश की। मैं गवाही देता हूं कि तुमने मुझसे इस बारे में बात की थी। मैं बहुत कुछ जानता हूं अगर बता दिया तो कयामत आ जाएगी।

    मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं जो टीवी पर आकर राज खोलता फिरे, झूठे खत लहराता फिरे। जाली खत

    है वो। इस साजिश में शाह महमूद कुरैशी भी शामिल है। तुमने फौज में बगावत कराने की कोशिश

    की। तुम कोर कमांडर को आगे लाकर आर्मी चीफ को हटाना चाहते थे।

    कौन हैं आमिर लियाकत?


    आमिर लियाकत पाकिस्तान के मशहूर होस्ट टीवी होस्ट और इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के सांसद हैं।

    आमिर अपने ऊल जलूल बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। भारत में लोग उन्हें उनके मीम की

    वजह से ज्यादा जानते हैं।

    49 साल के आमिर लियाकत ने हाल ही में 18 साल की सैयदा दानिया शाह से तीसरा निकाह किया था

    जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। कुछ मीडिया मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दानिया

    निकाह के वक्त स्कूल में ही पढ़ रही थीं।

    Share With Your Friends If you Loved it!