पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक जारी है। इसी बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त की मुल्क छोड़कर भाग जाने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर फराह खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वह एक फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं।
इमरान की पत्नी करीब 90 हजार डॉलर लेकर भागी फराह खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान में नई सरकार बनती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान दुबई भाग गई हैं। खास बात तो ये है कि वह करीब 90 हजार डॉलर (67 लाख भारतीय रुपए या 1.66 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) लेकर भागी हैं। दरअसल वायरल फोटो में जो बैग दिख रहा है, उसकी कीमत 90 हजार डॉलर बताई जा रही है।
पाकिस्तान की संसद भंग
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह 3 अप्रैल को दुबई पहुंची। इसी दिन इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने खारिज कर दिया था।
विपक्ष ने लागाए घोटाले के आरोप
जियो न्यूज के मुताबिक, PML-N नेता और पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि फराह ने
पंजाब प्रांत के अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने के एवज में मोटी रकम वसूली है।
विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने दावा किया कि फराह
ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है।
जियो न्यूज के मुताबिक, PML-N नेता और पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि फराह ने
पंजाब प्रांत के अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने के एवज में मोटी रकम वसूली है।
विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने दावा किया कि फराह
ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है।