• Thu. Jan 23rd, 2025

    Politics: यूपी में धर्मेंद्र प्रधान तो पंजाब में शेखावत संभालेंगे कमान, बीजेपी का पांच चुनावी राज्यों के प्रभारी का ऐलान

    बीजेपी ने शुरू की चुनावों की तैयारी

    बीजेपी ने अगले साल फरवरी में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रभारियों का ऐलान किया है।

    उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा में चुनाव होने हैं।

    भाजपा का सबसे बड़ा फोकस उत्तर प्रदेश को लेकर है जहां वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

    उनके साथ 4 केंद्रीय मंत्रियों सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, अन्नपूर्णा देवी, एवं शोभा कारणदलजे को सह प्रभारी बनाया गया है ।

    उनके साथ दो सांसदों सरोज पांडे एवं विवेक ठाकुर और एक हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए संगठनात्मक प्रभारियों की भी नियुक्ति की है.

    जो संगठन के लिहाज से अलग- अलग प्रांतों के प्रभारी होंगे।

    पार्टी ने चुनावी रूप से सबसे अहम उत्तर प्रदेश में क्षेत्रवार छह संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति की है.

    लोकसभा के सदस्य संजय भाटिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश.

    बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को बृज क्षेत्र.

    भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार को अवध क्षेत्र, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर क्षेत्र, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा को काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की इन्हें मिली जिम्मेदारी

    उत्तराखंड के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जिम्मेदारी दी है, उनके साथ

    लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है.

    पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

    गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है.

    वहीं, मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.

    5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार 

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन पांच राज्यों में साल 2022 में चुनाव होने हैं.

    उसमें से 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

    पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।

    ऐसे में बीजेपी ने इस बार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है।

    वहीं अन्य राजनीतिक दल भी इन राज्यों में जीत का दम भर रहे हैं और पुरजोर तैयारियों में जुटे हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!