• Wed. Jan 8th, 2025

    तमिलनाडु: राज्यपाल आरएन रवि राष्ट्रगान के अपमान पर हुए नाराज़

    RN Ravi

    तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर नाराज हो गए और सदन को बिना संबोधित किए ही बाहर चले गए। आज से तमिलनाडु विधानसभा के साल 2025 के पहले सत्र की शुरुआत हुई है। नियमों के अनुसार, सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरएन रवि के भाषण से होनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्र की शुरुआत में सरकार के राज्य गीत ‘तमिल थाई वजथु’ का गायन किया गया।

    Also Read : महाराष्ट्र में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, पालघर में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

    तमिलनाडु : राज्यपाल आरएन रवि किस बात से नाराज़ हुए

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यपाल आरएन रवि ने राज्य गीत के बाद राष्ट्रगान बजाने की मांग की, लेकिन यह मांग ठुकरा दी गई। इससे नाराज होकर राज्यपाल ने विधानसभा सत्र को बिना संबोधित किए ही छोड़ दिया। इस घटना पर राजभवन ने बयान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा में एक बार फिर भारत के संविधान और राष्ट्रगान का अपमान किया गया है।

    Also Read : भारतीय मूल के छह सांसदों ने ली अमेरिकी सदन की शपथ

    पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान हो चुका है विवाद

    गौरतलब है कि बीते दो साल से विधानसभा सत्र में राज्यपाल के संबोधन के दौरान खासा विवाद देखने को मिला है। पिछली बार राज्यपाल ने संबोधन के दौरान सरकार के बयान की कुछ लाइनें पढ़ने से इनकार कर दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था। इस साल भी विधानसभा सत्र के दौरान हंगामे की उम्मीद है क्योंकि अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा से दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है और विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार पर हमलावर हैं। अब राज्यपाल की नाराजगी से हंगामा और बढ़ने की आशंका है।

    Also Read : अमेरिका में बर्फबारी और तूफान से रिकॉर्ड टूटने का अनुमान, हाई अलर्ट



    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “तमिलनाडु: राज्यपाल आरएन रवि राष्ट्रगान के अपमान पर हुए नाराज़”

    Comments are closed.