• Mon. Dec 23rd, 2024

    Congress President Election: शशि थरूर को गांधी परिवार का समर्थन! कांग्रेस की सलाह- ‘BJP शुरू करे विपक्ष में बैठने की तैयारी’

    Congress President Election: थरूर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि खड़गे और उनके बीच चुनावी मुकाबला एक ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ और एक ‘अनाधिकारिक उम्मीदवार’ के बीच है, जैसा कि कुछ नेता दावा कर रहे हैं।

    HIGHLIGHTS

    • 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत बनाना है: थरूर
    • गांधी परिवार मुझे अपना आशीर्वाद दे रहा है: थरूर
    • BJP शुरू करे विपक्ष में बैठने की तैयारी: थरूर

    Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव काफी करीब आ चुका है। पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच मुकाबला है, ऐसे में हर दिन एक नई बात निकलकर सामने आ रही है। एक तरफ जहां माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही चुनाव जीतेंगे, क्योंकि गांधी परिवार शशि थरूर को पसंद नहीं करता। साथ ही पार्टी के अन्य नेता भी खड़गे का समर्थन करते दिख रहे हैं, इस बीच शशि थरूर ने दावा किया है कि गांधी परिवार को उनका समर्थन प्राप्त है।   

    गांधी परिवार का आशीर्वाद 

    रविवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि उनका उद्देश्य 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘गांधी परिवार मुझे और खड़गे जी को अपना आशीर्वाद दे रहा है। क्योंकि, हम कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।’’ थरूर ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि खड़गे और उनके बीच चुनावी मुकाबला एक ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ (खड़गे) और एक ‘अनाधिकारिक उम्मीदवार’ (थरूर) के बीच है, जैसा कि कुछ नेता दावा कर रहे हैं। 

    पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं है

    थरूर ने कहा, ‘‘गांधी परिवार के साथ संवाद के बाद मैं आश्वस्त हुआ कि उनकी तरफ से मेरे या खड़गे के प्रति कोई पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि 2024 के चुनाव के बाद उन्हें वहीं बैठना होगा। थरूर ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी को बदलाव की जरूरत है और मेरा मानना है कि मैं वह व्यक्ति हूं जो बदलाव लाने वाला बनूंगा ।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को ठीक ढंग से चलाया है और पार्टी में अनुभवी लोग हैं। 

    थरूर के कार्यक्रम से नाना पटोले रहे गायब

    थरूर ने मुंबई में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में निर्वाचक मंडल के सदस्यों से संपर्क के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमें मतदाताओं के भरोसे को जीतने की जरूरत है। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले मौजूद नहीं थे। जब पटोले की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो थरूर ने कहा, ‘‘मेरी पटोले से बातचीत हुई थी और उन्होंने मुझे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी दी। मैं इसकी शिकायत बिल्कुल नहीं कर रहा हूं।’’

    Share With Your Friends If you Loved it!