• Thu. Sep 19th, 2024
    Kangana Ranaut and Rahul Gandhi

    हिमाचल प्रदेश की मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को “खतरनाक इंसान” करार देते हुए कहा कि उनका एजेंडा यह है कि यदि वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, तो वे इस देश को नष्ट कर दें। कंगना ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    Also Read: बिहार: जहानाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़, सात की हुई मौत, 10 से अधिक लोग घायल

    कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला

    कंगना रनौत ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं। हिंडनबर्ग हमारी शेयर बाजार को टारगेट करता है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, एक निराशाजनक बात साबित हुई। वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

    Also Read: Kolkata Doctor Murder: Accused Spent Night at Home, Cleaned Clothes

    अपने पोस्ट में बीजेपी एमपी कंगना ने आगे लिखा, ”राहुल गांधी आप जीवनभर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप कष्ट झेल रहे हैं, उसी तरह से इस देश के लोगों की शान, विकास और राष्ट्रवाद का भी कष्ट झेलने के लिए तैयार हो जाइए। वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक की तरह हैं।”

    Also Read: भारत के औद्योगिक क्षेत्र में विदेशी निवेश 165 अरब डॉलर से अधिक, 69% की वृद्धि

    राहुल गांधी का SEBI चेयरपर्सन पर सवाल

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए रविवार को लिखा था, ”छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की शुचिता, इसके चेयरपर्सन के विरुद्ध लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।” उन्होंने ये भी कहा कि SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर निवेशकों की मेहनत की कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?

    Also read: RBI MPC keeps repo rate unchanged at 6.5%

    Share With Your Friends If you Loved it!
    11 thoughts on “‘राहुल गांधी सबसे खतरनाक, जहरीले और विनाशकारी हैं…’: BJP MP कंगना रनौत”
    1. What a superb piece of writing! Both the thoroughness and lucidity of your analysis are much appreciated. Your data was both practical and pertinent. This is a post that I will return to at a later date. Your knowledge and insight are much appreciated.

    Comments are closed.