• Wed. Jan 22nd, 2025

    केजरीवाल यूट्यूबर ध्रुव राठी से जुड़ा है मामले में माफी मांगने को तैयार, मांगी सुप्रीम कोर्ट से मोहलत

    Arvind Kejriwal

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक केस में माफी मांगने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कुछ हफ्तों की मोहलत मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात सुनते हुए करीब 1.5 महीने के लिए सुनवाई टाल दी है। यह मामला यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो शेयर करने से संबंधित मानहानि का है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह माफी मांगने को तैयार हैं, लेकिन शिकायतकर्ता की शर्तों पर नहीं।

    Also Read : अगले 10 दिन महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत में बारिश का दौर

    केजरीवाल पर मानहानि का केस

    ध्यान देने योग्य है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ध्रुव राठी के एक वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया था, जिसके बाद भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने उन पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया। सुरेश नखुआ का आरोप है कि ध्रुव राठी ने उन पर गलत आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया, जिसे केजरीवाल ने साझा किया, जिससे उनकी मानहानि हुई। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, पीवी संजीव कुमार, और आर. महादेवन की बेंच ने की। 26 फरवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिकायतकर्ता से पूछा था कि अगर केजरीवाल माफी मांगते हैं तो क्या वे केस वापस लेंगे ?

    Also Read : बिहार: जहानाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़, सात की हुई मौत, 10 से अधिक लोग घायल

    कोर्ट में सुनवाई टालने की मांग

    बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल के ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘उनकी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है, एक ट्वीट वाला केस ही देखना बाकी रह गया था’ उन्होंने मामले को 8 से 12 हफ्ते तक पोस्टपोन करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी होगा वह अदालत को अवगत कराएंगे। वहीं, शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए एडवोकेट राघव अवस्थी ने कहा कि मुझे एक ड्राफ्ट माफीनामा मिला है, मुझे 2 हफ्ते का समय चाहिए। इस मामले में लंबा समय नहीं दिया जा सकता है।

    Also Read : संन्यास के बाद पदक विजेता पीआर श्रीजेश को सौंपी गई नई ज़िम्मेदारी

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “केजरीवाल यूट्यूबर ध्रुव राठी से जुड़ा है मामले में माफी मांगने को तैयार, मांगी सुप्रीम कोर्ट से मोहलत”

    Comments are closed.