• Thu. Jan 23rd, 2025

     बाराबंकी से BJP उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत ने वापस ली अपनी दावेदारी

    barabanki

    बाराबंकी:उपेंद्र सिंह रावत ने अपने एक्स एप्लिकेशन पर लिखा है कि एक संपादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे डीपफेक एआई तकनीक द्वारा उत्पन्न किया गया है। उन्होंने इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी है और मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष से इसकी जांच करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है, जब तक वे निर्दोष साबित नहीं होते हैं।

    Also read:Hardik Pandya Clinches BCCI Grade A Contract

    बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का टिकट वापसी

    उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी का टिकट वापस लौटा दिया है। सांसद का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, ज‍िसके बाद उन्‍होंने अपनी दावेदारी वापस ली है।उपेंद्र रावत ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

    Also read:PM Modi lauds Supreme Court’s ‘great judgment’ that overruled 1998 verdict

    उपेंद्र सिंह के बयानों पर जवाब: एआई संपादित वीडियो और राजनीतिक विवाद

    इससे पहले सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जागरण से बातचीत में कहा था कि वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एडिट किया गया है। यह किसी का 2022-23 का वीडियो होगा, जिसमें चेहरा उनका दिखाया गया है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा था क‍ि वीडियो वायरल किया जाना सांसद उपेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। दोबारा टिकट मिलने से विपक्षी बौखला गए हैं। इस षड्यंत्र का जवाब जनता देगी।

    Also read:‘संसदीय विशेषाधिकार नहीं है रिश्वतखोरी’, ‘वोट के बदले नोट’ फैसले में सीजेआई ने की अहम टिप्पणियां

    Share With Your Friends If you Loved it!