केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के इस बयान के बाद अब संजय राउत (Sanjay Raut) ने बयान देते हुए कहा है कि शिवसेना (Shiv Sena) को महाराष्ट्र में पांच साल के लिए सीएम पद दिया गया है. इसमें परिवर्तन की कोई उम्मीद नहीं है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ हैं और पांच साल तक सरकार चलाने के संकल्प को पूरा करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिले हैं तब से ही अफवाहों का बाजार गरम है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) के एक बयान ने उन अफवाहों को और हवा दे दी, जिसमें कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में बहुत जल्द बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
कांग्रेस और शिवसेना के बीच दरार डालने की कोशिश
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद से राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नाना पटोले कई बार संकेत दे चुके हैं कि वो अगली बार अकेले चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं शिवसेना सांसद प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिखकर भाजपा के साथ जाने की सलाह दी, जिसके बाद राज्य में गठबंधन के टूटने के कयास तेज होने लगे।
हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने इन सभी कयासों पर ब्रेक लगा दिया है।
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ हैं और पांच साल तक सरकार चलाने के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो बाहरी लोग सरकार बनाना चाहते हैं और सत्ता खोने के बाद बैचेन हैं, वो कोशिश कर सकते हैं लेकिन ये सरकार अपने पांच साल पूरा करेगी।
इसके अलावा संजय राउत ने यह भी कहा कि कुछ लोग राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि जो लोग अकेले लड़ना चाह रहे हैं, उन्हें जनता चप्पलों से पीटेगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता नाना पटोले भी कई बार अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके थे।